Business Idea : सावन के महीन में शुरू करें ये धाकड़ बिजनेस, 1 महीने में चमक जाएगा फुटी हुई किस्मत।।

Business Idea : रक्षाबंधन का त्योहार अगले महीने आने वाले हैं और भारतीय रियो की डिमांड साल – दर – साल बढ़ता ही जा रहा है। वही ये कम निवेश में मोटा रिटर्न देने वाला बिजनेस है। आप सभी लोगों को बता दे की शुरुआत में इस घर के एक कमरे में स्टार्ट कर सकेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप भी खुद का एक बिजनेस आरंभ करने का सोच रहे हैं और कम निवेश में मोटा मुनाफा कमाने का सोच रहे हैं। तो आज के इस लेख में हम आपके लिए ऐसा ही एक बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं। जिसे आप घर में ही आरंभ कर सकते हैं और वो भी महज ₹10000 की छोटे निवेश के साथ जबकि इसमें निवेश से कई गुना मुनाफा के कमा सकेंगे। दरअसल रक्षाबंधन का त्यौहार आने वाले हैं। और यह बिजनेस राखीयों का हैं। जिसका देश में कारोबार लगातार बढ़ रहे हैं।

वहीं Boycott China के ताज बीते कुछ समय इस मार्केट में दबदबा रखने वाले चाईनीज राखियों का मार्केट कम हुए हैं और देसी राखियों पैठ बना लिए हैं। यानी कमाई के आसार और भी अधिक हो जाती हैं आईए जानते हैं कि आप कैसे अपना राखियों का बिजनेस आरंभ कर सकेंगे। और इसके लिए किस-किस चीजों की जरुरत पड़ेंगे।

Business Idea : महीनेभर में कर सकते हैं मोटी कमाई

बता दे कि रक्षाबंधन का त्यौहार हिंदू धर्म में बहुत ही महत्वपूर्ण पर्व माना जाता है। वही देश भर में अगले महीने 9 अगस्त को रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाएगा। और इस पर्व से पहले गांव से लेकर शहरों तक के मार्केट में रंग बिरंगी राखियां सजे दिखाई देते हैं। यही नहीं अब ऑनलाइन राखी मार्केट भी तेजी से बढ़ रहे हैं। जिससे इस बिजनेस में कमाई के अफसर में इजाफा किए हैं।

क्योंकि आप राखी का बिजनेस आरंभ करते, अपने ब्रांड से इन्हें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफार्म पर बेचकर महीने भर में ही तगड़ी कमाई कर सकेंगे।

Business Idea : कितना बढा है राखियों का भारत में मार्केट, जानिए नीचे की लेख में

आप सभी लोगों को बता दे कि किसी भी बिजनेस में उतरने से पहले यह बात जान लेना बहुत ही जरूरी होता है कि आखिर जो चीज आप बनाने वाले हैं। उसका मार्केट में कैसा डिमांड है तो राखियों के मामले में डिमांड मार्केट में लगातार बढ़ता जा रहा है। बता दे कि देश में हर साल हजारों करोड़ कारोबार होते हैं। वही कॉन्फिडेंस ऑफ ऑयल इंडिया टेंडर्स यानी CAIT के आंकड़ों के मुताबिक साल – दर- साल राखियों का बिजनेस बढ़ता ही जा रहा है।

वही देश में 2018 में ये 3000 करोड रुपए थे जो 2019 में बढ़कर 3500 करोड रुपए थे, 2020 में 5000 करोड़ रुपए थे, 2021 में 6000 करोड रुपए थे, 2022 में 7000 करोड रुपए थे और 2023 एवं 2024 में 10000 करोड रुपए के पार पहुंच गए हैं। वहीं इससे देश में भाई-बहन के रिश्ते के पर्व पर राखियों की डिमांड का अंदाजा लगाए जा सकते हैं।

Business Idea : छोटा पैकेट बड़ा धमाका वाला बिजनेस

बता दे की चंद दिनों में मोटा मुनाफा और वो भी बिल्कुल कम निवेश में कमाने वाले हैं। बता दे की ये राखियों का बिजनेस जिसे आप महज 10000 रुपए इन्वेस्टमेंट के साथ घर बैठे ही आरंभ कर सकते हैं। फिर डिमांड बढ़ने पर आप निवेश और प्रोडक्शन बढ़ाते हुए अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। वही इस काम में आप अपनी क्रिएटिविटी का उपयोग करके भी कमाई का आंकड़ा बढ़ा सकेंगे।

अगर बात करें महज ₹10000 के बजट से इस बिजनेस को आरंभ करने की तो पहले जान ले कि इस बिजनेस के लिए आपको किस तरह के कच्चे माल की जरूरत पड़ेगा। बता दें की राखियां बनाने के लिए रेशम के धागे, मोती, सजावटी सामान ( कुंदन, स्टोन बीड्स) ग्लू राखी की थाल, पैकेजिंग सामग्री (प्लास्टिक कवर गिफ्ट बॉक्स) चाहिए होते हैं। वहीं इसके अलावा बिना मशीन से काम आरंभ करने के लिए कैंची ग्लू गन, सुई – धागा और अन्य छोटे-मोटे उपकरण की जरूरत होते हैं।

Business Idea : कहां-कहां खर्च करने होंगे बजट, जानिए नीचे की लेख में

बता दे की ₹10000 की शुरुआती निवेश में आप रकम का आधा हिस्सा राखियों के लिए जरूरी कच्चे माल पर खर्च कर सकेंगे यानी ₹5000 से ₹6000 में आप थोक में रेशम धागा, मोती, सजावटी सामान ग्लू, राखी की थाल, पैकेजिंग सामग्री खरीद सकेंगे। वहीं इसके अलावा राखियों की मैन्युफैक्चरिंग के लिए कैंची, ग्लू गन, सुई- धागा और छोटे उपकरणों पर₹1000 से ₹2000 खर्च करने पड़ेंगे वहीं करीब एक या ₹2000 ही आपको अपने प्रोडक्ट की पैकेजिंग, ट्रांसपोर्टिंग और अन्य खर्चो पर करने पड़ेंगे।

वहीं इसके अलावा बाकी की रकम का उपयोग आप अपनी बनाई राखियों के विज्ञापन पर भी खर्च कर सकेंगे यानी सोशल मीडिया एडवर्टाइजमेंट या फ्लायर्स पर।

Business Idea : स्टार्टअप में मशीन के बिना बनाए राखी

बता दे की ये एक ऐसा बिजनेस है। जिसे शुरुआती दौर में आप बिना मशीन की सहायता के घर से आराम कर सकेंगे। बता दे की मार्केट में डिजाइनर राखियों का खासा ट्रेड है और बच्चों के लिए कार्टून वाली राखी ,भगवान की मूर्तियां वाली, म्यूजिक या लाइट वाली राखी, गोल्ड सिल्वर प्लेटेड ब्रेसलेट वाली हर उम्र वर्ग के लिए अलग-अलग थीम की राखियां खूब बिकते हैं।

बता दे कि अपनी राखी को डिजाइनर बनाने के लिए आप युटुब से सीख सकते हैं अगर हम रो मटेरियल की बात करें तो दिल्ली के सदर बाजार जैसे अन्य स्थानीय खोथ मार्केट में से या फिर आसानी से ऑनलाइन भी खरीद सकेंगे। वहीं मार्केट के मूड की बात करें तो जितना शानदार डिजाइन, उतने ही ऊंचे दाम मिल सकते हैं। वही एक अनुमान के मुताबिक₹1000 के कच्चे माल से 100 से 150 राखियां तैयार हो सकते हैं।

कैसे बनाएं राखी

बता दे की मार्केट में प्रचलित राखी के तीन ऐसी डिजाइनों की बात करें जिनकी सेल सबसे ज्यादा होते हैं। तो इनमें पहली साधारण धागे वाले रखी है जो सस्ती और बनाने में भी बेहद आसान है वही इसे तैयार करने में महज 5 से 10 मिनट लगते हैं। और लागत भी 5 या ₹10 तक ही आते हैं वहीं इसके तैयार करने के लिए तीन से चार रेशम के धागे लेकर उन्हें एक साथ बांधें  और फिर चोटी की तरह गूंथ लें। वहीं इसके बाद इसके बीच में सजावटी मोती या चमकदार स्टोन ग्लू की सहायता से चिपका सकते हैं।

वहीं इसके साथ छोटे मोतियों की सहायता से आकर्षक लुक दे सकते हैं। वहीं पैकेजिंग के लिए प्लास्टिक कवर का इस्तेमाल करें और आसानी से ये मार्केट में ₹20 से ₹30 तक बिक सकते हैं। वहीं इसमें और अधिक क्रिएटिविटी के साथ इसे अलग-अलग डिजाइन में तैयार कर सकते हैं और ₹50 से ₹100 तक बेच सकते हैं।

बता दे की राखी के पर्व पर बच्चों को ध्यान में रखकर बनाए गए तमाम कार्टून बेस्ट राखियों की मार्केट में बहुत ही ज्यादा डिमांड देखने को मिलते हैं। और इन्हें बनाने पर महज 10 से 15 या अधिकतम ₹20 तक खर्च आते हैं। वहीं इसके लिए रेशम धागा कार्टून करैक्टर ( प्लास्टिक या फैब्रिक ) ग्लू, मोती रिबन का उपयोग होते हैं। वही मार्केट में ये राखियां ₹70 से ₹100 तक बिक जाते हैं। वहीं आप अपनी बनाई राखी को लेटेस्ट और आकर्षक पैकिंग के साथ या राखी समेत और सामानों का कंपाइल्ड बनाकर अच्छी कीमत में बेच सकते हैं।

कहां-कहां बेच सकते हैं अपनी राखियां, जानिए नीचे की लेख में

अब बात आता है तैयार प्रोडक्ट को सील करने की तो इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मार्केट उपलब्ध हैं बता दे कि ऑफलाइन प्रक्रिया में स्थानीय दुकानो, बुटीक या किराना स्टोर से कांटेक्ट लेकर थोक में राखी सेल किए जा सकते हैं।

वहीं इसके अलावा खुद के स्टाल लगाकर मार्केट में भेज सकते हैं। बता दे कि इसके लिए इंस्टॉल एप्स के लिए जरूर छोटा-मोटा खर्च करने पड़ सकते हैं। वहीं इसके अलावा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी राखियों की बिक्री धड़ले से होते हैं।और इनके जरिए आप अपने ब्रांड नाम से राखी सेल कर मोटा मुनाफा कमा सकते हैं।

मुनाफे का कैलकुलेशन

बता दे की रक्षाबंधन त्योहार से महीने भर पहले से ही मार्केट सजाने लगते हैं और राखियों की खरीदारी आरंभ हो जाते हैं। और ये पर्व नजदीक आते-आते सेल में भी बढ़ोतरी हो जाते हैं। वही मुनाफे के अनुमानित कैलकुलेशन को देखें तो ₹5 से ₹10 की लागत में तैयार होने वाले राखी मार्केट में आसानी से ₹30 से ₹50 में बिक जाते हैं। वही लागत बढ़कर ज्यादा डिजाइनर राखियां₹100 तक बिक जाते हैं।

वहीं आमतौर पर ₹1000 की लागत से 100 राखियां भी तैयार करते हैं तो इनमें से ₹3000 से ₹4000 मुनाफा मिल सकते हैं और इस हिसाब से ₹10000 की लागत से 30000 से ₹40000 तक की कमाई कर सकते हैं। वही आप प्रोडक्शन बढ़कर अपनी कमाई का दायरा भी बढ़ा सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment